जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का देश में पढते पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर अमिताभ बच्चन के ऊपर जोरदार हमला बोला है।
पप्पू यादव अभी 32 साल पुराने एक केस में जेल में बंद है, लेकिन उनके मन-मुताबिक उनके ट्विटर हैंडल से जोरदार सत्ता पक्ष पर हमे हो रहे है।
उन्होंने ट्वीट करके हुआ लिखा की “जेल से आज़ाद होने के बाद अमिताभ बच्चन जी से मिलने जाऊंगा। उन्हें 100 रु का पेट्रोल खरीदकर दूंगा। उन्हें 2012 से ही कार जलाना है।
शायद lockdown के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं, या कोरोना के कारण स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी है।तब ₹73 ली पेट्रोल था तभी जलाना चाहते थे अब तो ₹102 है।“
उन्होंने साफ साफ ये बताने की कोशिश की है की जब 2012 पेट्रोल में 73 रुपए लीटर मिलता था तब आप कार को जलाने की बात कर रहे थे, और आज अब पेट्रोल के साथ डीज़ल भी 100 के पार हो गया है तब कार को क्यों नही आग लगा ले रहे है?
आपको बता दे की 24 May 2012 को अभिताभ बच्चन साहब ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के ऊपर जोरदार ट्वीट के जरिए बोला था।
Amitabh Bachchan twitt |
उन्होंने लिखा था - ''पेट्रोल के दाम बढ़ 7.5 रुपये बढ़ गए हैं. पंप अटेंडेंट ने पूछा- कितने का डालूं? मुंबइ में रहने वाले ने कहा- 2-4 रुपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.''
इनके साथ-साथ अनुपम खेर ने भी सरकार पर जोरदार ह्म बोला था, उन्होंने लिखा था अभिनेता अनुपम खेर ने भी 2012 में ड्राइवर की कहानी सुनाते हुए सरकार पर तंज कसा था. अनुपम खेर ने लिखा, ''मैंने ड्राइवर से पूछा कि लेट क्यों आए तो उसने कहा कि साइकिल से आया हूं. मैंने पूछा क्यों? तो उसने कहा कि मैंने गाड़ी को शो पीस बना कर रख दिया है.''
Anupam kher Twitt |
इसलिए आज के समय में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर लोग उनके पुराने ट्वीट पर ट्रोल करते है और सवाल पूछते है।
Post a Comment