स्व. रामविलास पासवान अपने भाइयो के चलते पुरे राजनितिक इतिहास में परिवारवाद का धब्बा लेकर घूमते रहे, और आज उनके भाई ने ही उनके मरने के तत्पश्चात उनके बेटे को ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
बिहार:- लोक जनशक्ति (LJP) पार्टी के पूर्व प्रमुख स्व.रामविलास पासवान राजनीती में मौसम वैज्ञानिक के नाम से जाने जाते थे उन्होंने वी पी सिंह, एचडी देवगौड़ा, आई के गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कैबिनेट में काम कर चुके थे।
तमाम उठक पटक के बाद उन्होंने 2000 ई में लोक जनशक्ति (LJP) पार्टी बनाई पार्टी बनाई,पार्टी में अपने ज्यादातर परिवार के लोगो को ही रखा टिकट दिया सांसद और मंत्री तक अपने बल पर बनवाया ।
उन्ही भाई और परिवार के चलते अपने पुरे राजनितिक इतिहास में परिवारवाद का धब्बा लेकर घूमते रहे,लेकिन कभी भी भाइयो का साथ नहीं छोड़ा और पार्टी सहित पुरे परिवार को भी एक साथ लेकर चलने का काम किया था।
लेकिन आज स्व. रामविलास पासवान के मृत्यु के तत्पश्चात ही उनके बेटे को ही उनके भाई पशुपति पासवान ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। और वो भी उस हालत में जब चिराग पासवान एक बीमारी से झूझ रहे है और उनकी तबियत पिछले कई दिनों से सही नहीं चल रही है।
चिराग पासवान ने पार्टी और परिवार के बिच चल रही मतभेद को लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पार्टी समेत परिवार पर कई आरोप लगायेउन्होंने बहुत बड़ा एक पारिवारिक मांमले को लेकर खुलासा किया जो की उनके पिता के मरने पर 13वी के लिए उनके किसी भाई ने 1 रूपये का भी मदद नहीं किया और दूरिया भी बनाई रही।
दूसरा खुलाशा उन्होंने अपने चचेरे भाई वर्तमान समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज को लेकर उन्होंने एक खुलासा किया कि उनकी पार्टी की एक महिला नेत्री स्वाति पटेल जो कि प्रिंस राज के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाई थी जिसमे आरोप यौन शोषण और पैसा को लेकर विवाद है।प्रिंस राज और स्वाति पटेल का मामला अभी कोट में चल रहा है।
LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चाचा और भतीजे में लड़ाई अभी चल रही है, आगे देखना होगा कि किसकी विजय होती है।
Post a Comment