बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लालू जी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर आज मोदी सरकार के ऊपर हमला बोला है।
आज वो अपने भाई तेजश्वी यादव संघ बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल बोलने से पहले नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोल दिया, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “चौकीदार केवल चोरी ही नहीं जासूसी भी करता है। #Pegasus”
बोला उन्होंने कहा.. चौकीदार केवल चोरी ही नहीं ब्लकि जासूसी भी करता है। बता दे की जब से राफेल घोटाले का मामला सामने आया है तब से नरेंद्र मोदी राफेल का नाम पर सुर्खियों में रहता है, राहुल गांधी ने कहा था कि चौकीदार ही चोर है, तब से भाजपा के पास से और उनके कार्यकताओ के पास से बयान आया था की “मै भी चौकीदार हु”|
इसी को देखते हुए आज तेजप्रताप ने मोदी के ऊपर हम बोला. आज तेजप्रताप अपने भाई तेजश्वी संघ देश में बढ़ती कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आज पटना के सड़कों पर आंदोलन कर रहे है |
Post a Comment