Responsive Advertisement

उत्तर प्रदेश: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय छेत्र वाराणसी पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने बहुत सारे  परियोजनाओ का सिलयन्स किया और 1583 करोड़ की सौगात वाराणस वासियों को दी |


प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में बहुत सारे अपने विकास के मुद्दो को बताया,उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किये गये विकाश की इतना लम्भी लिस्ट है की कहा से शुरू करूँ,और कहां खत्म करूँ समय का अभाव है|

कोरोना काल का जिक्र :

प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में मरे हुए लोग का जिक्र तक नहीं किया की कैसे ऑक्सीजन के अभाव/ लाचार System के चलते उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपना दम तोड़ दिया,कैसे संसदीय छेत्र वाराणसी के नदियो में लाशों को फेंक दिया गया कोरोना से मरे हुए लोगों को दफनाने तक का सुविधा नहीं था, इन सब सवालों से भागते रहे |और पुनः एक बार मोदी ने उत्तर प्रदेश बोली लगा दी |

कोरोना से लड़ने की तीसरी लहर की तैयारिया क्या है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लोग से ज्यादा उनकी अपनी छबि है और सत्ता है की चिंता रहता है,सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है भाजपा नेताओ पर हमेशा बिपछि आरोप लगते रहते है| लेकिन ये बात सच है की जब बंगाल में चुनाव था तब पुरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी, लेकिन एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम को स्थगित नही किया,हालांकि राहुल गांधी ने ऐसा करके देश के लोगो के सामने के विशाल सन्देश पेश करने का काम किया था, नतीजा ये हुआ की 2 May बंगाल चुनाव के बाद बंगाल के लोगो को कोरोना Positive की भीड़ लग गई| ठीक उसी प्रकार हमें अब उत्तरप्रदेश को देखने को मिल रहा है कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है,सरकार को पूरे देश के लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाने के लिए प्लान बनाने चाहिए थे और तीसरी लहर को रोकने के लिए मंथन करना चाहिए था,लेकिन फिर से प्रधानमंत्री चुनाव में व्यस्त हो गये|




 

Post a Comment

Responsive Advertisement
Responsive Advertisement
Responsive Advertisement